छत्तीसगढ़
बिना प्याज, लहसुन और सेंधा नमक से बने पकवान सीट पर मंगवा सकेंगे रेलवे यात्री

रायपुर। नवरात्रि के दौरान ट्रेनों में पहली बार विशेष व्रत थाली का इंतजाम किया गया है। दो अप्रैल से यात्री आईआरसीटीसी के बिना प्याज, लहसुन और सेंधा नमक से बने पकवान सीट पर मंगवा सकेंगे। थाली 99-250 रुपए की होगी। ट्रेनों में जूस, फलाहार, साबूदाना खिचड़ी, कुट्टू के आटे के पकौड़े व रोटियां भी मिलेंगी।