Uncategorized

कलेक्टर ने जिला अस्पताल के पोस्ट कोविड केयर ओपीडी का किया आकस्मिक निरीक्षण

बालोद


कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज जिला अस्पताल बालोद के प्रथम तल कमरा नम्बर-109 में शुरू किए गए पोस्ट कोविड केयर ओपीडी का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने वहाॅ विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी व आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने वहाॅ मरीजों के उपचार के लिए बनाए गए विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिए।

सिविल सर्जन डाॅ. एस.एस.देवदास ने बताया कि स्वस्थ हुए कोरोना संक्रमित मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं अवसाद, बेचैनी, नींद की कमी व कुछ मरीजों में थकान, कमजोरी, सांस लेने में कठिनाई इत्यादि से संबंधित परामर्श एवं उपचार के लिए जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड केयर ओपीडी शुरू की गई है।

उन्होंने बताया कि ओपीडी का समय अवकाश दिवस को छोड़कर प्रतिदिन प्रातः 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक निर्धारित किया गया है। एमरजेन्सी सेवाएँ चालू रहेगी। सिविल सर्जन ने बताया कि ओपीडी में नेत्र रोग विशेषज्ञ/आर.एम.ओ., मेडिसिन विशेषज्ञ, शिशुरोग विशेषज्ञ, ई.एन.टी.चिकित्सक, दंत चिकित्सक, फिजियोथेरिपिस्ट एवं मेडिकल लैब टेक्नीशियन की ड्यूटी लगाई गई है।

कलेक्टर ने कहा कि कोरोना पाॅजिटिव होने के पश्चात ठीक हुए मरीज जिसको स्वास्थ्य से संबंधी कोई भी समस्या होने पर पोस्ट कोविड केयर ओ.पी.डी. में अपना जाॅच व उपचार करा सकते हैं। इस अवसर पर डाॅ. देवेन्द्र साहू, तहसीलदार रश्मि वर्मा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button