रायपुर
- राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 में आरंग के पास बुधवार की दोपहर एक यात्री बस और ट्रक में टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना में बस में सवार करीब 35 यात्री घायल हुए हैं जिनमें से कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को रायपुर स्थित भीमराम आंबेडकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
- प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना इतनी जबरजस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने बताया कि एक निजी ट्रैवल की बस सराईपाली से रायपुर जा रही थी। इसी बीच मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से बस टकरा गई। जब टक्कर हुई उस वक्त दोनों वाहन काफी रफ्तार में थे।
- बस में करीब 35 यात्री थे सवार जिनमें से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों की मदद से घायल यात्रियों को बस से निकाला गया और उन्हें अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया।