कोरबा : दर्री बस्ती में स्थित स्वामी विवेकानन्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन ने कहा कि आज के समय में बच्चों को शिक्षित करना अत्यंत आवश्यक है। बच्चों की प्रतिभा को पहचानकर उनके विकास में सहयोग दिया जा सकता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के अंदर छिपी अद्भुत प्रतिभा को निखारने का सशक्त माध्यम है। यह उनके सर्वांगीण विकास में भी सहायक है। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया व शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों के महत्व को भी उजागर किया।
इसके उपरांत संसदीय सचिव बालको के बेलाकछार में राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने खिलाडिय़ों को शुभकामना देते हुए कहा कि कबड्डी एक लोकप्रिय खेल है और इसके आयोजन से हमारे क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेल चाहिए। हार से निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि हार से ही जीत की सीढ़ी तय होती है। उन्होंने खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वे आगे बढक़र राज्य व देश का नाम रौशन करें।
Please comment