रायपुर : राजधानी पुलिस ने बीती रात शहर के 25 स्थानों पर चेकिंग प्वाईंट लगाकर कुल 137 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हिकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है। वहीं 49 वाहन चालक शराब के नशे में वाहन चलाते पाए गए। जिनके खिलाफ पुलिस ने धारा 185 एमव्ही एक्ट के तहत कार्रवाई की है।बताया जाता है कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर राजधानी पुलिस के टीम ने रविवार की देर रात अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर रायपुर शहर के 25 स्थानों पर वाहन चेकिंग किए।
वहीं 49 वाहन चालक शराब के नशे में वाहन चलाते पाए गए
इस दौरान थाना टिकरापारा ने मोतीनगर शराब दुकान के पास 5 वाहन चालक, थाना पुरानी बस्ती ने भाठागांव शराब दुकान के पास 4 वाहन चालक, थाना राजेंद्रनगर ने अमलीडीह शराब दुकान के पास 4 वाहन चालक, थाना मुजगहन ने प्रगति कालेज चौक के पास 10 वाहन चालक, थाना आजाद चौक ने आश्रम तिराहा के पास 6 वाहन चालक, थाना कबीरनगर ने हीरापुर चौक के पास 4 वाहन चालक, थाना सरस्वती नगर ने थाना के सामने 3 वाहन चालक, थाना सिविल लाईन ने कटोरातलाब चौक के पास 9 वाहन चालक, बांठिया नर्सीग होम के पास 4 वाहन चालक,
मोतीनगर शराब दुकान के पास 5 वाहन चालक
थाना तेलीबांधा ने अवंतिविहार चौक के पास 2 वाहन चालक, रोमेन्सक्यू कालोनी टर्निग के पास 10 वाहन चालक, थाना पण्डरी ने शराब दुकान के पास 14 वाहन चालक, थाना देवेंद्रनगर ने पारसनगर रोड पर 4 वाहन चालक, थाना मौदहापारा ने संदीप बार गली के पास 7 वाहन चालक, थाना गंज ने तेलघानी नाका के पास 7 वाहन चालक, थाना उरला ने शराब भट्टी के पास 5 वाहन चालक, थाना खमतराई ने भनपुरी तिराहा के पास 10 वाहन चालक, उरकुरा के पास 14 वाहन चालक, थाना गुढिय़ारी ने कबीर चौक के पास 4 वाहन चालक, खालबाड़ा के पास 10 वाहन चालक तथा थाना डीडी नगर ने सरोना भट्टी के पास 1 वाहन चालक के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर सभी वाहनों को जब्ती की गई है।