छत्तीसगढ़राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ के पूर्व Cm Raman Singh कितनी संपत्ति के मालिक हैं ?

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर पहले चरण का नामांकन दाखिल हो चुका है, जिसमे राजनांदगांव सीट से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का नाम भी शामिल है. रमन सिंह ने नामांकन दाखिल के साथ अपनी प्रॉपर्टी का भी विवरण दिया है. साथ ही उन्होंने अपनी संपत्ति की जानकारी भी दिए है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के पास करीब 7 करोड़ की संपत्ति हैं. उनके पास 2 करोड़ 92 लाख रुपए की चल और 4 करोड़ 15 लाख की अचल संपत्ति है.

डॉ रमन सिंह के पास एक रत्न जड़ित 57 तोला सोना है, जिसका बाजार मूल्य 50 लाख रुपए है. डॉ रमन सिंह एक पिस्टल भी रखते हैं. इसकी कीमत 41 हजार रुपए है.  उनके पास 1 लाख 42 हजार रुपए नकद हैं और उनकी पत्नी के पास 5 लाख 59 हजार रुपए और उनके कुटुंब के पास 2 लाख 60 हजार रुपए हैं.  इसके साथ ही उनके अलग-अलग बैंक खातों में करीब 22 लाख रुपए जमा हैं. जबकि रमन सिंह के पास खुद की गाड़ी नहीं है ।

आपको बता दें कि पूर्व सीएम रमनसिंह ने साल 2008 में करीब एक करोड़, साल 2013 में करीब साढ़े पांच करोड़ जबकि साल 2018 में करीब दस करोड़ की चल अचल संपत्ति की जानकारी दी थी ।

Raman Affidavit 1697799075 page 0001

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button