
रायपुर : रायपुर एयरपोर्ट देश के उन चुनिंदा शहरों के एयरपोर्ट की सूची में शामिल होने वाला है, जिनमें घरेलू यात्रियों की संख्या सालाना 20 लाख के पार है। रोज 50 फ्लाइट और 55 सौ पैसेंजर जाते है। लॉकडाउन के पहले यानी जनवरी 2020 में रायपुर एयरपोर्ट देश के उन टॉप-3 विमानतलों में शामिल था, जहां से सबसे ज्यादा घरेलू यात्री उड़ान भरते हैं।
उस सूची में रायपुर से आगे केवल इंदौर था। छोटा शहर होने के बावजूद यात्रियों की संख्या में रायपुर ने भोपाल, अगरतला, जम्मू और रांची को भी पीछे छोड़ दिया था। एयरपोर्ट डायरेक्टर राकेश सहाय के मुताबिक सारे एक्सटेंशन पूरे होने के बाद सभी तरह के विमान रायपुर में लैंडिंग-टेकऑफ कर सकेंगे