मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
भोपाल: बस संचालकों का पांच महीने का टैक्स हुआ माफ

भोपाल , जिले में पंजीकृत बस संचालकों का 1 अप्रैल से 31 अगस्त 2020 तक का मासिक वाहन कर पूर्णत: माफ कर दिया गया है । माह सितम्बर के मासिक वाहन कर में भी 50 प्रतिशत की छूट दी गई है और उक्त 50 प्रतिशत कर जमा करने की तिथि 30 सितम्बर 2020 तक बढ़ाई गई है ।
इस संबंध में क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए हैं उल्लेखनीय है कि बस संचालकों की मांग पर मुख्यमंत्री ने 1 अप्रैल से 31 अगस्त के मध्य बस संचालकों का कर पूर्णत: माफ करने की घोषणा की थी । .