छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

रायपुर : अंतागढ़ टेपकांड: पुनीत गुप्ता एसआईटी दफ्तर पहुंचे, नहीं दिया वाईस सैंपल

रायपुर : अंतागढ़ टेप मामले में फंसे डा. पुनीत गुप्ता एसआईटी के बुलावे पर गुरूवार को एसआईटी के दफ्तर पहुंचे। मंतूराम पवार और अमित जोगी की तरह डा. गुप्ता ने भी वाईस सैंपल देने से इंकार कर दिया। हालांकि इस दौरान डा. गुप्ता से एसआईटी के सदस्यों ने कई देर तक पूछताछ जरूर की।

ये खबर भफी पढ़ें – रायपुर : 27 जून को मंत्री जयसिंह अग्रवाल राजीव भवन में कार्यकरताओं से करेंगे मुलाकात

इस प्रकरण में फंसे मंतूराम पवार और अमित जोगी, अजीत जोगी के अलावा एसआईटी ने डा. पुनीत गुप्ता को भी पूछताछ व वाईस सैंपल लेने के लिए नोटिस देकर तलब किया था। आज सुबह करीब साढ़े दस बजे पुनीत गुप्ता अपने वकील के साथ रायपुर के गंज थाना स्थित एसआईटी दफ्तर पहुंचे। बताया जा रहा है कि करीब आधे तक एसआईटी सदस्यों ने डा. गुप्ता से पूछताछ की। लेकिन डा. गुप्ता ने वाईस सैंपल देने से इंकार कर दिया। डा. गुप्ता के वकील ने कहा कि एसआईटी के गठन को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है।

15486469685c4e7a38ceda96.66986378

ऐसे में वाईस सैंपल देने का प्रश्र हीं नहीं उठता। इस प्रकरण में अभियुक्त बनाए गए मंंतूराम पवार, फिर अमित जोगी और अब डा. गुप्ता द्वारा एक के बाद एक एसआईटी को वाईस सैंपल देने से इंकार करने के बाद अब एसआईटी के गठन पर ही प्रश्र चिन्ह लग गया है। एसआईटी के गठन पर अभियुक्तों ने हाईकोर्ट में भी चुनौती दी है। अभियुक्तों का साफ कहना है कि एसआईटी का गठन ही गलत है जो बदले की भावना से की गई है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button