रायपुर: भाजपा ने कहा बुरी नीयत वाले तेरा झंडा काला

रायपुर: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेसियों द्वारा मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने की कोशिशों पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि सीडी कांड में प्रदेश कांग्रेस के मुखिया भूपेश बघेल और प्रभारी पी.एल. पुनिया सहित सभी कांग्रेसियों की ऐसी स्थिति हो चुकी है कि उनकी नीयत ही काली हो चुकी है अब वे एक जिम्मेदार विपक्ष की बजाय आपराधिक कार्यों के जरिये सत्ता हासिल करना चाहते हैं। सत्ता लोलुपता के कारण ही उनकी नीयत ऐसी हो चुकी है कि जनता कह रही है कि बुरी नीयत वालों तुम्हारा झंडा काला।
कांग्रेस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें – भाजपा ने महंगाई बम फोड़ कर निकाला जनता का दिवाला
जग जाहिर हो चुकी है बुरी नियत – श्रीवास्तव
श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस के लोग विकास विरोध का काला झंडा लेकर घूम रहे और प्रदेश की जनता इनके काले कारनामों से परिचित होकर यही कह रही है कि जिनकी बुरी नीयत जग जाहिर हो चुकी है, उन्हें काला झंडा लेकर घूमने की जहमत उठाने की क्या जरूरत है? भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अगर कांग्रेसियों में जरा सी भी शालीनता होती तो वे प्रदेश के विकास और प्रदेशवासियों के कल्याण का इस तरह विरोध नहीं कर रहे होते। अमर्यादित कांग्रेसी जनहित में रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने के बजाय जिस तरह की अमर्यादित हरकतें कर रहे हैं उन्हें देखते हुए तो ऐसा ही लगता है कि जिस तरह लोकसभा में वे विपक्ष की अधिकृत हैसियत खो चुके हैं, उसी तरह आने वाले चुनाव में वे छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद हासिल करने लायक भी नहीं बचेंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=tDXOkbp23-M