भारतीय जनता पार्टी में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारीयां ज़ोरों शोरों से शुरू हो चुकी हैं। आज मंगलवार 30 जनवरी को बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया जायेगा। कार्यालय का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा किया जायेगा।
बीजेपी का केंद्रीय चुनाव कार्यालय राजभवन के पास स्थित है। उद्घाटन के लिए खेल मंत्री टंकराम वर्मा, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, विधायक अनुज शर्मा, खुशवंत साहेब, मोतीलाल साहू भी कार्यालय पहुंचे।