बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
वरुण के शो पर करीना ने नताशा दलाल को बताया वरुण धवन की मंगेतर, इस पर वरुण ने कहा – नताशा ने मुझे 4 बार रिजेक्ट किया था
नताशा कॉलेज से एक दूसरे के दोस्त हैं और कई सालों से रिलेशनशिप में हैं

करीना कपूर अपने रेडियो चैट शो का दूसरा सीजन शूट कर रहीं हैं। हाल ही में वरुण धवन इस शो पर अपनी फिल्म कुली नं. 1 के प्रमोशन के लिए पहुंचे। वरुण से बातचीत के दौरान करीना ने नताशा दलाल को उनकी मंगेतर बताया। वहीं, वरुण ने खुलासा किया कि नताशा ने उन्हें तीन से चार बार रिजेक्ट किया था।
वरुण और नताशा कॉलेज से एक दूसरे के दोस्त हैं और कई सालों से रिलेशनशिप में हैं। शादी को लेकर वरुण ने कहा- ”इतने लंबे समय से एक दूसरे के साथ रहने के बाद, मुझे लगता है शादी करना चाहिए। जब मैं अपने भाई और भाभी को देखता हूं, जब मैं अपने भतीजी को देखता हूं, तो लगता है, ये सही है।”
वरुण कहते है कि अब हमें एक दूसरे के साथ रहना चाहिए। मुझे और नताशा को लिव इन रिलेशनशिप में रहने से भी कोई दिक्कत नहीं है।