छत्तीसगढ़
तिरुवंतपुरम मंडल में दोहरीकरण कार्य जारी,4 मार्च तक परिवर्तित मार्ग पर चलेगी कोरबा- कोचुवेली ट्रेन
रायपुर। दक्षिण रेलवे के तिरुवंतपुरम मंडल में एटट्मनुर -कोट्टयम- चिंगवान्नम सेक्शन में दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है। इसके कारण 7,11,14,18,21, 25, 28, फरवरी और 4 मार्च को ब्लॉक लिया जाएगा। इसके कारण 5,9,12,16,19,23,26 एवं 2 मार्च को कोरबा से चलने वाली गाड़ी संख्या 22647 कोरबा- कोचुवेली ट्रेन त्रिपुणितुरा- कोट्टयम, तिरुवल्ला-चेंगन्नूर-मावेलिक्रा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग एर्नाकुलम- सटलाना-अल्लेप्पी -अम्बलपुषा- हरिपाडू स्टेशनों से पर होते हुए चलेगी।