रायपुर : 19 टीआई के साथ ही 17 एसआई का ट्रांसफर

रायपुर : पुलिस मुख्यालय से जारी एक आदेश में राज्य के विभिन्न जिलों में पदस्थ 19 टीआई सहित 17 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण करते हुए सभी अधिकारियों को नवीन पदस्थापना पर उपस्थित होने कहा गया है। पीएचक्यू से जारी आदेशानुसार जिन निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है उनमें, महेश कुमार धु्रव नारायणपुर से बलौदाबाजार, सनत कुमार सोनवानी कबीरधाम से कोरबा, बृजेश कुशवाहा कांकेर से कबीरधाम, अंबरभारद्वाज कांकेर से बेमेतरा, श्रीमती रीना नीलम मिंज (कुजूर) सूरजपुर से धमतरी, राजेश कुमार मरई सुकमा से बस्तर, शरद कुमार चंद्रा कोरबा से बिलासपुर, प्रदीप आर्य जांजगीर से बिलासपुर तेज कुमार यादव बस्तर से जांजगीर, संजय कुमार सिंह बस्तर से जांजगीर, मो. रफीक खान रायगढ़ से बालोद, व्यासनारायण भारद्वाज जशपुर से जांजगीर, उमेश पाटिल बीजापुर से कांकेर, मंगेश देशपांडे सूरजपुर से बिलासपुर, राजेंद्र मंडावी विआशापमु से कोण्डागांव, चंद्रकांत कोसरिया सुकमा से बस्तर, मंगलनाथ भगत महासमुंद से कोण्डागांव, मनोज कुमार नेताम बलरामपुर से कोण्डागांव शामिल हैं।
ये खबर भई पढ़ें – रायपुर : तीन आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नत बने डीजी
इसी तरह स्थानांतरित किए गए उपनिरीक्षकों में प्रताप सिंह ठाकुर जशपुर से कबीरधाम, किशुन कुमार कुंभकार बस्तर से राजनांदगांव, सुश्री सोनम शुक्ला कोण्डागांव से कार्यालय पुमनि रेंज रायपुर, राजकुमार कश्यप रायपुर से बलरामपुर, योगेश कुमार पटेल बीजापुर से कोरबा, शिशिर पांडे कांकेर से बालोद, प्रेमलाल सोनवानी राजनांदगांव से आईजी कार्यालय दुर्ग, रूखमन रमन सिंह राजनांदगांव से एसपी आफिस दुर्ग, ग्रहण सिंह राठौर मुंगेली से जांजगीर, सुखसागर साहू बेमेतरा से एसपी आफिस दुर्ग, मोहन राम पटेल रायपुर से बस्तर, रामनारायण पटेल बिलासपुर से बलरामपुर, श्रीमती राजकुमारी पांडेय दुर्ग से बस्तर, सुबरन सिंह ठाकुर रायपुर से आईजी कार्यालय बस्तर, सतीश सोनवानी गरियाबंद से बलरामपुर, फूलदेव मिंज बीजापुर से जशपुर तथा संजीव राजपूत कांकेर से जिला बलौदाबाजार शामिल हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=ZJ_pmNflWAg