छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

रायपुर निगम ने संपत्तिकर वसूली में लगाई तेजी, बड़े बकायादारों के खिलाफ कसी कमर

रायपुर। रायपुर नगर निगम ने संपत्तिकर वसूली के लिए बड़ा कदम उठाया है। अपर आयुक्त यू.एस. अग्रवाल के निर्देश पर अब बड़े बकायादारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और कुर्की की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाएगी। हर हफ्ते इन कार्यवाहियों की प्रगति की रिपोर्ट भी पेश की जाएगी ताकि वसूली में कोई कमी न रहे।

अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि अब समय पर संपत्तिकर जमा न करने वालों पर कठोर कदम उठाए जाएंगे। सभी जोन कार्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रतिदिन 100 डिमांड बिल बकायादारों तक पहुंचाएं। 31 अक्टूबर 2025 तक यह अभियान पूरे शहर के सभी वार्डों में 100% डिमांड बिल वितरण के साथ पूरा किया जाएगा, जिससे नोटिस और कार्रवाई में कोई देरी न हो।

जनता को भी होगी पूरी जानकारी

अपर आयुक्त ने कहा कि सभी जोन कार्यालय रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों (RWA) के साथ संवाद बढ़ाएंगे और सोसाइटियों को संपत्तिकर जमा करने से जुड़ी हर जरूरी जानकारी देंगे। साथ ही, छूट और अन्य नियमों की जानकारी सार्वजनिक मुनादी और विभिन्न माध्यमों से आम लोगों तक पहुंचाई जाएगी, ताकि लोग सही जानकारी के साथ समय पर कर जमा कर सकें।

स्वच्छता दीदी और महिला समूहों को मिला साथ

इस प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए स्वच्छता दीदी, महिला स्व-सहायता समूहों की महिलाएं और जोन कार्यालय के कर्मचारी मिलकर डिमांड बिल वितरण में जुटेंगे। निगम की आईटी टीम भी इस अभियान को समयबद्ध पूरा करने के लिए हर संभव सहयोग करेगी।

रायपुर नगर निगम की यह पहल न केवल कर वसूली में पारदर्शिता लाएगी, बल्कि शहर की साफ-सफाई और विकास कार्यों के लिए आवश्यक संसाधनों को सुनिश्चित करने में भी मदद करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button