राष्ट्र को समृध्दि के शिखर तक पहुंचाने के लिए युवा खुद को रखे तैयार
धमतरी । युवाओं के प्रेरणस्रोत स्वामी विवेकानन्द जन्म जयंती के अवसर पर निज निवास में विधायक रंजना साहू ने छायाचित्र में श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको नमन किये। विधायक ने अपने विचारो को व्यक्त करते हुए कहा समय की आवश्यकता है कि प्रत्येक व्यक्ति विशेष रूप से राष्ट्र युवा को समृद्धि की ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए खुद को तैयार करें, युवा दिवस मनाने का उद्देश्य विवेकानंद की शिक्षा एवं आदर्श भारतीय युवाओं के लिए रोल मॉडल के रूप में जागृत युवा रहे, ताकि देश के युवा स्वामी विवेकानंद के जीवन, कार्य शैली, चेतना और आदर्श से प्रेरणा ले सकें। अपने ज्ञान एवं ओजस्वी विचारों से संपूर्ण विश्व को पल्लवित करने वाले युवाओं के प्रेरणास्त्रोत युग प्रवर्तक विवेकानंद जी थे, स्वामी विवेकानंद ने वासुदेव कुटुंबकम का संदेश दिए, इस दिन देश भर के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में तरह-तरह के कार्यक्रम मनाया जाना चाहिए। इसी विचारों को विधायक ने स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कोटि कोटि नमन किया।