रायपुर : रायपुर नगर निगम में उपायुक्त के पद पर पदस्थ आशीष टिकहरिया को पद से मुक्त करते हुए उन्हें उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : भाजपा चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक आज शाम को
सामान्य प्रशासन मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर से जारी आदेश में नगर निगम रायपुर में उप आयुक्त के पद पर पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर आशीष टिकहरिया को अपर आयुक्त नगर निगम, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है।
2 ) रायपुर : 20 गावों में नल-जल योजना के लिए 3 करोड़ 98 लाख रूपए मंजूर
रायपुर : राज्य शासन ने सूरजपुर और बिलासपुर जिले के 20 गांवों में नल जल योजना के लिए नाबार्ड मद से 3 करोड़ 98 लाख 25 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बिलासपुर परिक्षेत्र बिेलासपुर द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। सूरजपुर जिले के 19 तथा बिलासपुर जिले के एक गांव में नलजल योजना के लिए राशि मंजूर की गई है।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : युवाओं के लिए रोजगार मेला एक अक्टूबर को
सूरजपुर जिले के ओडग़ी विकासखंड के ग्राम कुप्पा, चेंद्रा, गंगापुर, कर्री, पकनी, रामपुर, भैयाथान विकासखंड के जूर, नावापारा, विरमताल, प्रतापपुर विकासखंड के चंदौरा, मानपुर-1, गोवर्धनपुर, मायापुर-1, सोनडीहा, बैकोना, मानपुर, प्रेमनगर विकासखंड के कालीपुर, पार्वतीपुर तथा रामानुजगंज विकासखंड के परशुराम नगर में नलजल योजना की स्वीेकृति दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : कैलाश मुरारका को मिली जमानत
प्रत्येक नलजल योजना के लिए 19 लाख 91 हजार रूपए की मान से कुल 3 करोड़ 58 लाख 38 हजार रूपए मंजूर किए गए हैं। बिलासपुर जिले के पेण्ड्रा विकासखंड के अड़भार में नलजल योजना के लिए 19 लाख 96 हजार रूपए की मंजूरी दी गई है।
https://www.youtube.com/watch?v=JNQd3P4IQXI