छत्तीसगढ़बस्तर

जगदलपुर : 80 बोरा अवैध धान पकड़ाया

जगदलपुर  :  करपावंड क्षेत्र के ग्राम धनरसरगुडा जंगल में वाहन 407 क्रमांक डीआईजी – 3685 में ओडिशा के ग्राम तेतालगुडा से 80 बोरी धान लाया जा रहा था, जिसे तहसीलदार आनन्द नेताम के टीम ने  जंगल में पकड लिया। चालक के अनुसार ग्राम संघकरमरी , करपावन्ड निवासी लालकुमार पिता देवरतन के द्वारा मंगवाया जार रहा था। मौके पर वाहन चालक का कथन दर्ज किया गया । थाना ले जाते समय लालकुमार के घर के सामने बीच सडक में वाहन छोड कर चालक फरार हो गया। तहसीलदार नेताम ने घर की तलाशी गा्रमवासियों वा पुलिस बल की उपस्थिति में करवाई जिसमें तीन गोदाम पाया गया । गोदाम नंबर 1 मे मक्का 600 बोरी, गोदाम नंबर 2में महुवा 480 बोरी, शक्कर 23 बारी, धान 15 बोरी गोदाम नंबर 3 में महुवा 480 बोरी, उसना चावल 70 बोरी, गोदाम के बाहर धान 700 कट्टा तथा बाड़ी में खडी दूसरी वाहन में मक्का 200 बोरी पाया गया। विधिवत जब्ती कर गोदामों को सील की गई। उक्त व्यापारी के विरूध्द मंड अधिनियम के तहत कार्यवाही की जार रही है। इस दौरान नायब तहसीलइदार युगल किशोर पटेल,एसआर बघेल, मोहन सिहं मौर्य, मंगल कश्यप, प्रधान आरक्षक डहरिया, उपनिरीक्षक विभास कीर्तनिया, महिला आरक्षक चमेती अन्य आरक्षक शामिल थे।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button