छग: रमनसिंह ने फिर फैलाईं बाहें, कहां नक्सली बंदूक छोड़े तो गले लगाने हैं तैयार
राजनांदगांव: सीएम डॉ. रमन सिंह ने एक बार फिर नक्सलियों से बंदूक छोड़ने और समाज तथा राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़ने का आव्हान किया है । उन्होंने कहा – बन्दूक छोड़कर आगे आएं तो हम उन्हें गले लगाने को तैयार हैं, लेकिन हिंसा किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती। मुख्यमंत्री ने राज्य के नक्सल हिंसा पीड़ित राजनांदगांव जिले के ग्राम साल्हेवारा में तेन्दूपत्ता बोनस तिहार के अवसर पर प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने वहां 21 हजार तेन्दूपत्ता संग्राहकों को करीब चार करोड़ 32 लाख रूपए का बोनस वितरित किया।
सीएम ने कहा – आज सबको तरक्की और खुशहाली के लिए स्कूल चाहिए, अस्पताल चाहिए, सड़क, साल्हेवारा सहित इस क्षेत्र की प्रत्येक जरूरत को सरकार पूरा करेगी। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में साल्हेवारा की नल-जल योजना के लिए 12 लाख रूपए, साल्हेवारा बाजार में चबूतरा और शेड निर्माण के लिए 20 लाख रूपए, सामुदायिक भवन के लिए 20 लाख रूपए और निकटवर्ती ग्राम नवागांव के माता केसरी पहाड़ मंदिर में सीढ़ी निर्माण के लिए 10 लाख रूपए मंजूर करने की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र के एक बरसाती नाले में एनीकट बनाने के लिए दो करोड़ रूपए मंजूर करने का भी ऐलान किया।