रायपुर : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरूवार शाम यहां छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2018 का शुभारंभ किया। राज्य निर्माण के अठारह वर्ष पूर्ण होने और 19वें वर्ष में प्रवेश पर तीन दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन राज्य शासन द्वारा ग्राम तूता (अटलनगर) स्थित पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी वाणिज्य एवं उद्योग परिसर में किया गया है। राष्ट्रगान के साथ राज्योत्सव 2018 का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, अपर मुख्य सचिव सर्वश्री आर.पी. मंडल, सी.के. खेतान और सुनील कुजूर, पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन. उपाध्याय तथा शासन-प्रशासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। राज्यपाल ने शुभारंभ सत्र के पहले परिसर में बनाए गए शिल्पग्राम में प्रदेश के परम्परागत हस्तशिल्पियों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी को भी देखा और शिल्पकारों के हाथों के हुनर की तारीफ करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।