सामने आई आईपीएस काबरा की दरियादिली

छत्तीसगढ़ में भी कई ऐसे संवेदनशील अधिकारी हैं जो हमेशा लोगों के दुखदर्दों को देख कर उनका समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। ऐसे अधिकारियों में से एक आईपीएस दीपांशु काबरा भी हैं, जो आम लोगों की तकलीफ का समाधान करने में आगे रहते हैं । कोविड काल के दौरान भी कई ऐसे अवसर आये, जब आईपीएस काबरा के कार्यों ने कई लोगों को उनके घर तक स्वस्थ पहुंचाया। आईपीएस दीपांशु काबरा की दरियादिली एक बार फिर सामने आई है। एक व्यक्ति ने ट्वीट किया था कि एक 11- 12 साल की बच्ची वेदिका उदय चिल्ड्रन हॉस्पिटल में भर्ती है और उस बच्ची को टाइफाइड है, जो सिर पर चढ़ गया है ।
@GI
बच्ची बहुत ही गरीब परिवार से है। आईपीएस दीपांशु काबरा ने तुरंत इस पर संज्ञान लिया और डॉक्टर से बात की। इसके बाद बच्ची के इलाज में तेजी आई और अब बच्ची का 3 से 4 दिन में डिस्चार्ज हो जाएगा । दीपांशु काबरा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी कि बच्ची के इलाज का पूरा पेमेंट स्मार्ट कार्ड से हो जाएगा। काबरा के इस कार्य की तारीफ हो रही है। जिस व्यक्ति ने इलाज के लिए ट्वीट के जरिये अपील की थी न तो उसका एकाउंट वेरिफाइड है और न ही उसने अपने ट्वीट में दीपांशु काबरा को टैग किया था। तब भी उन्होंने जो संवेदना दिखाई, वह काबिलेतारीफ है।