छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

रायपुर : राज्य में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी

रायपुर : राज्य में आने वाले चौबीस घंटों के दौरान कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह उत्तरी छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं पर आंधी-तूफान के साथ जोरदार बौछारें पड़ सकती हैं। इधर बस्तर संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की माने तो अनुकूल परिस्थितियां निर्मित होते ही दक्षिण-पश्चिम मानसून ने कल बस्तर के रास्ते प्रदेश में प्रवेश कर लिया है। इसके चलते बस्तर के अधिकांश जिलों में बदली-बारिश का दौर शुरू हो गया है। बस्तर संभाग के जिलों में आने वाले चौबीस घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उत्तरी छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं पर आंधी-तूफान के साथ जोरदार बौछारें पडऩे की चेतावनी जारी की गई है।

कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है

इधर अपनी रफ्तार में बढ़ते हुए दक्षिण-पश्चिम मानसून ने आज पूर्वोत्तर के कई इलाकों में अपनी सक्रियता दर्ज करा दी है। मौसम विभाग की माने तो मुंबई के साथ ही अहमदनगर, यवतमाल, ब्रम्हपुरी, राजनांदगांव, भवानीपटना, पुरी के साथ ही मानसून अगरतला, लुमडिंग, उत्तरी लखीमपुर तक विस्तृत हो गया है। मानसून की सक्रियता के साथ ही खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र भी बन गया है। उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बने इस लो प्रेशर एरिया के असर से तथा पंजाब से लेकर कम दबाव क्षेत्र के मध्य तक बनी एक द्रोणिका से मानसून की सक्रियता और ज्यादा बढ़ गई है।

लखीमपुर तक विस्तृत हो गया है

इसके अलावा दक्षिणी उत्तरप्रदेश, झारखंड और गांगेई क्षेत्र तक एक चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो मानसून के आगमन और परिस्थितियां अनुकूल होने से प्रदेश में मानसून तेजी से सक्रिय होगा और निकट भविष्य में मानसून की झमाझम बारिश शुरू हो जाएगी। इधर प्री-मानसून की बौछारों से प्रदेश के कई शहर तरबतर हो रहे हैं। इस बीच आज राजधानी रायपुर में 35.6 डिग्री अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया सी तरह अंबिकापुर में 36.0, बिलासपुर में 34.5, पेण्ड्रारोड में 33.0 तथा जगदलपुर में 33.1 डिग्री अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button