छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर
रायपुर : मैं किसी सवाल से नहीं भागता : भूपेश बघेल
रायपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम 7 बजे से फेसबुक और ट्वीटर पर लाइव उपस्थित रहकर आमजनों के सवालों का जवाब देंगे। इस आशय की जानकारी सीएम श्री बघेल ने स्वयं के ट्वीट एकाउंट में एक पोस्ट करके दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीटर एकाउंट में कल एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा है-मेरा तो यह मानना है कि 70 दिन का सीएम हो या 17 साल का कोई नवयुवक, सभी को सवाल पूछने का अधिकार है। हमारे संविधान ने हमें यह अधिकार दिया है। मैं किसी सवाल से नहीं भागता। इसलिए आप सभी के समक्ष फेसबुक और ट्वीटर पर शाम 7 बजे से आपके सवाालों का जवाब देने के लिए हाजिर रहूंगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने एकाउंट में उपस्थित रहकर आमजनों के सवालों का जवाब देने की जानकारी देते हुए सभी वर्गों से सवाल करने के लिए आमंत्रित किया है।