रायपुर : शहीद जवानों को कौशिक ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले की निंदा करते हुए शहिद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्राणों की आहूति देने वाले जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी। नक्सलवाद के खिलाफ हमारी सरकार की लड़ाई अंतिम क्षण तक जारी रहेगी।
कौशिक ने दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले की निंदा करते हुए शहिद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है
उन्होंने कहा कि नक्सलवाद को प्रोत्सहित करने वाले हमें सुझाव न दें कि नक्सलवाद का खात्मा कैसे करना है। विकास के मुद्दे पर हमें नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सार्थक कदम उठा रहे हैं। जिससे नक्सलवाद पर अंकुश लग सके। इस हमले की प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय, महामंत्री संतोष पाण्डेय, गिरधर गुप्ता, डॉ. सुभाऊ कश्यप, प्रवक्ता शिवरतन शर्मा, सच्चिदानंद उपासने, संजय श्रीवास्तव, भूपेन्द्र सवन्नी, श्रीचंद सुंदरानी सहित सांसद, विधायक व पदाधिकारियों ने भी कड़े शब्दों में निंदा की है।