
रायपुर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा बुधवार को रायपुर पहुंचे। यहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने भाजपाईयों द्वारा कांग्रेस के घोषणा पत्र की प्रतियां जलाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भाजपा खींझ रही है।
तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो चुका है। वहीं प्रत्याशियों को जीताने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी उनके समर्थन में प्रचार करने प्रदेश दौरे पर आ रहे है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीवारा वोरा आज छग आये है। श्री वोरा ने भाजपाईयों द्वारा कांग्रेस के घोषणा पत्र की प्रतियां जलाने की निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भाजपा खींझ रही है।