नशे के कारोबार पर रायपुर पुलिस की बड़ी चोट, मंदिर हसौद से गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में चल रहे इस अभियान के अंतर्गत मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में गांजा की तस्करी कर रहे दो युवकों को धर दबोचा गया।
रेलवे स्टेशन के पास चल रहा था गुप्त कारोबार
दिनांक 27 जुलाई 2025 को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को पुख्ता सूचना मिली कि मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास एक शेड में कुछ लोग भारी मात्रा में गांजा छिपाकर ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही एण्टी क्राइम यूनिट और मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी।
6 किलो से ज्यादा गांजा बरामद
मौके से करण यादव (25 वर्ष) और विजय कुमार मानिकपुरी (28 वर्ष) को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से कुल 6 किलो 10 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹61,000 बताई गई है। आरोपियों के विरुद्ध थाना मंदिर हसौद में धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
आरोपियों का परिचय:
करण यादव पिता बुधराम यादव, निवासी मंदिर हसौद, रायपुर
विजय कुमार मानिकपुरी पिता मनमोहन दास मानिकपुरी, निवासी ग्राम छतौना, थाना मंदिर हसौद, रायपुर
टीम की सतर्कता से कामयाबी
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी मंदिर हसौद निरीक्षक आशीष यादव, एण्टी क्राइम यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उनि मुकेश सोरी, प्रआर वीरेन्द्र भार्गव, जसवंत सोनी, आरक्षक मुनीर रजा, तुकेश निषाद और लक्ष्मीनारायण साहू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रायपुर पुलिस की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं भी नशे से संबंधित गतिविधियों की जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें। रायपुर पुलिस समाज को नशामुक्त बनाने के संकल्प के साथ सतत रूप से कार्रवाई कर रही है।