रायपुर प्रेस क्लब के चुनाव जून 2018 में हुए थे। एक वर्षीय कार्यकाल जून 2019 में खत्म हो गया है, लेकिन साढ़े तीन वर्ष बीत जाने का बाद भी अब तक चुनाव नहीं हो पाए हैं। इसके कारण प्रेस क्लब में गतिरोध की स्थिति बनी हुई है। प्रेस क्लब चुनाव को लेकर माननीय उच्च न्यायालय के भी निर्देश हैं, लेकिन उसके वावजूद पिछले डेढ़ साल से चुनाव नहीं हो पाए हैं।
जिला प्रशासन ने 18 अगस्त 2021 को माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू की थी। तत्कालीन संयुक्त कलेक्टर राजीव पांडेय को चुनाव अधिकरी नियुक्त किया था। उन्होंने प्रेस क्लब की मतदाता सूची जारी करते हुए उस पर दावा-आपत्ति मंगाई थी। दावा- आपत्ति के लिए भरपूर समय भी दिया गया था। लेकिन उसके बाद से चुनाव की प्रक्रिया लंबित है।
अब इस संबंध में प्रेस क्लब के पत्रकारों की लगातार मांग करने के करीब एक महीने बाद कलेक्टर सर्वेश्व भूरे के आदेश पर अपर कलेक्टर बीसी साहू को निर्वाचन अधिकारी तो बना दिया, लेकिन एक हफ्ते से निर्वाचन अधिकारी महज प्रेस क्लब के संविधान का अध्ययन में ही व्यस्त हैं और फिलहाल निर्वाचन कराने को लेकर कोई समयसीमा बताने को तैयार नहीं है ।