छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर
रायपुर : दो दिवसीय दौरे पर पर छत्तीसगढ़ आ सकते है राहुल गांधी
रायपुर : राज्य में होने वाली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 9 और 10 नवंबर को छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। हालांकि अभी पूरा कार्यक्रम प्रारंभिक है, लेकिन खबरें हैं कि बस्तर और जगदलपुर दोनों जगहों पर वो प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे।
पहले चरण का चुनाव 12 नवंबर को छत्तीसगढ़ में होना है, जिसमें कुल 18 सीटों पर मतदान किया जाना है। बस्तर के अलावे राजनांदगांव में भी पहले चरण के चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे। लिहाजा राहुल गांधी चुनाव प्रचार के आखिर वक्त में प्रचार का जिम्मा संभालेंगे और मैराथन सभाएं लेंगे।
हालांकि अभी तक ये तय नहीं है कि कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में राहुल गांधी कितनी सभाएं लेंगे। राहुल गांधी के अलावे जल्द ही कुछ और स्टार प्रचार चुनावी प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे।