कांकेरछत्तीसगढ़बड़ी खबरें

कांकेर : जिला नारायणपुर के थाना ओरछा से 4 नक्सली गिरफ्तार

कांकेर : पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज विवेकानंद सिन्हा, उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर रेंज टी0आर0 पैकरा, उप महानिरीक्षक अवनीश, सा0क्षे0मु0 आई0टी0बी0पी0 कोंडागांव, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर जितेन्द्र शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी छोटेडोंगर सुशील नायक के मार्ग दर्शन में जिला नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान चलाये जा रहा है। इसी क्रम में जिला नारायणपुर के थाना ओरछा से डीआरजी प्रभारी के हमराह डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त बल नक्सल गस्त सर्चिंग पर ढोंढरबेड़ा, कुड़मेल की ओर रवाना हुये थे कि ढोंढेरबेड़ा के पास जंगल रास्ते से बाजार आ रहे ग्रामीण को पूछताछ कर रहे थे कि कुछ संदिग्ध पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे जिसे पुलिस पार्टी द्वारा तत्काल घेराबंदी कर पकड़े ।

ये खबर भी पढ़ें – कांकेर : गढ़चिरोली में नक्सली मुठभेड़, दो ढेर

पकडक़र पूछताछ करने पर अपना नाम 01. मुगडूराम गोटा पिता स्व0 उईले गोटा उम्र 35 वर्ष जाति माडिय़ा निवासी कुड़मेल 02. सन्नू राम उसेण्डी पिता पुसू राम उसेण्डी उम्र 35 वर्ष जाति माडिय़ा निवासी कुड़मेल 03. सोमारू राम उसेण्डी पिता चैतू राम उसेण्डी उम्र 24 वर्ष जाति माडिय़ा निवासी कुड़मेल 04. धन्नुराम वड््डे पिता बुधूराम वड््डे उम्र 23 वर्ष जाति माडिय़ा निवासी कुड़मेल सभी थाना ओरछा जिला नारायणपुर होना बताया गया । जिसे हिरासत में लेकर थाना ओरछा लाये, जिसे बारिकी से पूछताछ करने पर दिनांक 16.06.2018 को बटूमपारा से रायनार के पास फायरिंग की घटना में शामिल होना बताया । जिसे थाना ओरछा के अपराध क्रमांक 11/18 धारा 147,148,149,307,120बी, भादवि. 25,27 आम्र्स एक्ट 13,16,23,38(2), 39(2), वि.वि.क्रि.निवारण अधि. मे संलिप्तता स्वीकार करने पर उक्त नक्सली आरोपियों को दिनांक 19.12.2018 को विधिवत््् गिरफतार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
क्र. गिरफ्तार नक्सली का नाम व पता फोटो शामिल अपराध
01 मुगंडूराम गोटा पिता स्व0 उईले गोटा उम्र 35 वर्ष जाति माडिय़ा निवासी कुड़मेल थाना ओरछा जिला नारायणपुर
पद – ढोण्ढरबेड़ा सीएनएम सदस्य

थाना ओरछा के अपराध क्रमांक

अपराध क्रमांक 11/18 धारा 147, 148, 149, 307, 120बी, भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट 13, 16, 23, 38 (2), 39 (2), वि.वि.क्रि.निवारण अधि.

शामिल शामिल अपराध –

दिनांक 16.06.2018 ओरछा से जिला बल व छसबल एवं एसटीएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी रायनार की ओर रवाना हुए थे कि मुठभेड़ में आरक्षक क्रमांक 458 विनोद कुमार, 14वी वाहिनी छसबल ‘‘ई‘‘ कंपनी थाना ओरछा को जांघ में नक्सलियों की गोली लगने से घायल होने की घटना में शामिल था।

02. सन्नू राम उसेण्डी पिता पुसू राम उसेण्डी उम्र 35 वर्ष जाति माडिय़ा निवासी कुड़मेल थाना ओरछा जिला नारायणपुर
पद- ढोण्ढरबेड़ा मिलिशिया सदस्य ।
थाना ओरछा के अपराध क्रमांक
अपराध क्रमांक 11/18 धारा 147, 148, 149, 307, 120बी, भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट 13, 16, 23, 38 (2), 39 (2), वि.वि.क्रि.निवारण अधि.

शामिल अपराध –

दिनांक 16.06.2018 ओरछा से जिला बल व छसबल एवं एसटीएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी रायनार की ओर रवाना हुए थे कि मुठभेड़ में आरक्षक क्रमांक 458 विनोद कुमार, 14वी वाहिनी छसबल ‘‘ई‘‘ कंपनी थाना ओरछा को जांघ में नक्सलियों की गोली लगने से घायल होने की घटना में शामिल था।

03. सोमारू राम उसेण्डी पिता चैतू राम उसेण्डी उम्र 24 वर्ष जाति माडिय़ा निवासी कुड़मेल थाना ओरछा जिला नारायणपुर
पद- ढोण्ढरबेड़ा सीएनएम सदस्य ।
थाना ओरछा के अपराध क्रमांक
अपराध क्रमांक 11/18 धारा 147, 148, 149, 307, 120बी, भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट 13, 16, 23, 38 (2), 39 (2), वि.वि.क्रि.निवारण अधि.

शामिल अपराध –

दिनांक 16.06.2018 ओरछा से जिला बल व छसबल एवं एसटीएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी रायनार की ओर रवाना हुए थे कि मुठभेड़ में आरक्षक क्रमांक 458 विनोद कुमार, 14वी वाहिनी छसबल ‘‘ई‘‘ कंपनी थाना ओरछा को जांघ में नक्सलियों की गोली लगने से घायल होने की घटना में शामिल था।

04 धन्नुराम वड््डे पिता बुधूराम वड््डे उम्र 23 वर्ष जाति माडिय़ा निवासी कुड़मेल थाना ओरछा जिला नारायणपुर
पद- ढोण्ढरबेड़ा मिलिशिया सदस्य ।
थाना ओरछा के अपराध क्रमांक
अपराध क्रमांक 11/18 धारा 147, 148, 149, 307, 120बी, भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट 13, 16, 23, 38 (2), 39 (2), वि.वि.क्रि.निवारण अधि.

शामिल अपराध –

दिनांक 16.06.2018 ओरछा से जिला बल व छसबल एवं एसटीएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी रायनार की ओर रवाना हुए थे कि मुठभेड़ में आरक्षक क्रमांक 458 विनोद कुमार, 14वी वाहिनी छसबल ‘‘ई‘‘ कंपनी थाना ओरछा को जांघ में नक्सलियों की गोली लगने से घायल होने की घटना में शामिल था।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button