
रायपुर: छत्तीसगढ़ में इनदिनों राजनीतिक सरगर्मियां अपने चरम पर पहुंच गईं हैं, प्रदेश की राजनीति की कमान अब यहां राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने संभाल ली है, इसी सिलसिले में आज राजबब्बर रायपुर पहुंचे यहां उन्होने प्रेस कांफ्रेंस ली, लेकिन कुछ मिनटों की इस प्रेस कांफ्रेंस में वे विवाद बयान दे गए, उन्होने नक्सलवाद पर बात करते हुए, कहा कि नक्सलियों की जो क्रांति चल रही है,
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : छग को डॉक्टर और कलेक्टर की सांठगांठ से बचाना है-राज बब्बर
उसे गोलियों के दम पर नहीं दबाया जा सकता, उन्होने कहा कि नक्सलियों के सवालों को समझना जरूरी है, बिना उसे समझे ये मसला हल नहीं होगा, राज बब्बर का ये बयान दिया ही था, कि जल्द ही इस बयान ने विवाद का रूप ले लिया, और राज बब्बर अपनी प्रेस कांफ्रेंस खत्म करने के बाद चले गए, और शायद कुछ ही दूरी पर गए थे, कि या तो उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया, या फिर हाईकमान से निर्देश आया, लिहाजा वे एक बार फिर वापस लौटे, और मीडिया के सामने सफाई पेश की, उन्होने कहा कि जिन नक्सलियों की वजह से हमने अपनी पूरी टॉप लीडरशिप खो दी, वे लोग क्रांतिकारी नहीं हो सकते साथ ही उन्होने ये भी कहा कि बंदूक की दम पर किसी भी समस्या का हल नहीं हो सकता ।
इधर राजबब्बर के इस बयान पर भाजपा ने उन पर निशाना साधा है, भाजपा ने कहा कि कांग्रेस इस बार छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश में साफ हो जाएगी, क्योंकि इनका राष्ट्रवाद से किसी तरह का कोई लेना देना नहीं है ।