छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर
रायपुर : जनजातियों की अस्मिता एवं अस्तित्व पर चिंतन शिविर शुरू

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के निमोरा में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के तत्वावधान में भारत की जनजातियों की अस्मिता एवं अस्तित्व पर मंगलवार को समग्र चिंतन शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत, वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदेवराम उरांव सहित कई प्रमुख लोग शामिल हुए।
चिंतन शिविर में केन्द्रीय मंत्री सुदर्शन भगत मंत्रिमंडल की गतिविधियों और केंद्र द्वारा किए जा रहे कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं की बिंदुवार जानकारी दे रहे हैं। शिविर में देश भर के जनजाति समाज के 140 चिंतक एवं सामाजिक नेतृत्वकर्ता उपस्थित हैं। समाचार लिखे जाने तक शिविर जारी है।