
रायपुर : राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार के दो वरिष्ठ मंत्रियों सर्व बृजमोहन अग्रवाल और प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने आज शाम राजधानी रायपुर के दो वरिष्ठ पत्रकारों – रमेश नैय्यर और जयशंकर शर्मा ‘नीरव’ के घर जाकर उन्हें शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित किया। सम्मान समारोह कमला मेमोरियल सोसायटी द्वारा आयोजित किया गया। कृषि और जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय सबसे पहले यहां समता कॉलोनी स्थित रमेश नैय्यर के निवास पहुंचे।
सम्मान समारोह कमला मेमोरियल सोसायटी द्वारा आयोजित किया गया
जहां उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में नैय्यर के सुदीर्घ योगदान का उल्लेख करते हुए उन्हें सम्मानित किया और उनके स्वस्थ, सुदीर्घ तथा यशस्वी जीवन की कामना की। इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे भी उपस्थित थे। इसी कड़ी में बृजमोहन अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर शर्मा ‘नीरव’ के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित निवास पहुंचे और उन्हें भी शॉल, श्रीफल तथा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित करते हुए उनके स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना की।