छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : रायपुर में डॉ. रमन सिंह का रोड शो

रायपुर : रायपुर लोकसभा क्षेत्र में आज शाम 5 बजे भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर से भारतीय जनता पार्टी का मेगा रोड शो प्रस्थान होगा। इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, पूर्व विधायक नन्दकुमार साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल, संजय श्रीवास्तव, छगनलाल मूंदड़ा, सच्चिदानंद उपासने, बीरगांव महापौर श्रीमती अम्बिका यदु सहित हजारों की संख्या में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : दूसरे चरण के चुनाव में दिखा मतदाताओं का उत्साह

रोड शो एकात्म परिसर से जेलरोड होते हुए देवेन्द्रनगर चौक,पारसनगर, कपड़ा मार्केट पंडरी रोड, अवन्ति बाई चौक, अशोका टावर, गायत्रीनगर, अवंति बिहार रोड, तेलीबांधा, गुरुद्वारा, श्यामनगर, नेताजी चौक कटोरातालाब, रिंगरोड, विजेता काम्पलेक्स, राजेन्द्र नगर केनाल रोड, एमएमआई, पचपेड़ी नाका, सिद्धार्थ चौक, नेहरू नगर, कालीबाड़ी, बिजली आफिस चौक बूढ़ापारा, श्याम टाकीज बूढ़ेश्वर चौक, पुरानी बस्ती, लीली चौक, लाखेनगर, सदानी चौक, आजाद चौक, तात्यापारा चौक, बढ़ईपारा, रामसागर पारा, राठौर चौक, तेलघानी नाका, तेलघानी ब्रिज, शुक्रवारी बाजार, गुढिय़ारी पढ़ाव, श्रीनगर खमतराई, पैराडाईज होटल खमतराई, खमतराई बाजार, डीआरएम आफिस चौक, फाफाडीह, मोदहापारा, जयस्तम्भ, कोतवाली, सत्तीबाजार कंकाली पारा हास्पिटल, तात्यापारा चौक, शारदा चौक से भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में समाप्त होगा।
41B75B5B1CEEB4CB2585D2396391B4CD

जशपुर : अब कुनकुरी से ही होगा मतदान दलों को सामग्री वितरण

जशपुर : लोक सभा का चुनाव कराने के लिए अब कुनकुरी विधान सभा क्षेत्र के मतदान दलों को कुनकुरी के बालक हायर सेकंडरी स्कूल से मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा । जिला प्रशासन के प्रस्ताव को अंतत: निर्वाचन आयोग ने मान्य करते हुए इसकी अनुमति दे दी है।अपर कलेक्टर एवम उप जिला निर्वाचन अधिकारी आई. एल. ठाकुर ने बताया कि निर्वाचन आयोग की अनुमति के बाद अब कुनकुरी क्षेत्र के मतदान दलों को कुनकुरी से ही मतदान सामग्री दी जाएगी । उन्होंनेबताया कि बीते चुनाव में कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दलों को जशपुर से मतदान सामग्री दी गयी थी।

ये खबर भी पढ़ें – जशपुर : चेकिंग के दौरान 73 नग कीमती इमारती लकड़ी बरामद

जशपुर से दूरी और निर्माणाधीन सड़क की स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर ने कुनकुरी को भी वितरण केंद्र बनाये जाने का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजा था।उन्होंने बताया कि अब जशपुर विधानसभा क्षेत्र के दलों को मतदान सामाग्री जशपुर के बालक हायर सेकंडरी स्कूल से , कुनकुरी के दलों को कुनकुरी से तथा पत्थलगांव के मतदान दलों को पत्थलगांव कालेज स्थित वितरण केंद्र से मतदान सामग्री का वितरण 22 अप्रैल को किया जाएगा।
मतदान संपन्न कराने के बाद जशपुर और कुनकुरी क्षेत्र के मतदान दल सामग्री की वापसी मॉडल स्कूल जशपुर में करेंगे ,जबकि पत्थलगांव के दल मतदान सामग्री पत्थलगांव में वापस करेंगे।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button