
रायपुर : ग्राम गिरौद स्थित सिद्धि विनायक कोल्ड स्टोरज में रखे किशमिश व जीरा बेचकर 50 लाख रूपए की ठगी करने का मामला प्रकाश मेें आया है। प्रार्थी की शिकायत पर कोल्ड स्टोरेज के कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी शिवशंकर अग्रवाल पिता स्व. मधुसुदन अग्रवाल 38 वर्ष राजनांदगांव का रहने वाला है। प्रार्थी फर्म मेसर्स मधुसुदन ओमप्रकाश अग्रवाल व सरोज ट्रेडर्स का प्रतिनिधी है। प्रार्थी ने श्रीनिवास ट्रेडर्स सांगली महाराष्ट्र से 19605.15 किलोग्राम एवं बाफना ब्रदर्स ताशगांव महाराष्ट्र से 19615.60 किलोग्राम किशमिश खरीदा तथा रतन इंटरनेशनल जोधपुर से 16000 किलोग्राम जीरा खरीदकर ग्राम गिरौद स्थित सिद्धि विनायक कोल्ड स्टोरेज में रखवाए थे।
धोखाधड़ी का मामला दर्ज
प्रार्थी ने कोल्ड स्टोरेज में माल का सेंपल दिखाने व माल निकासी के जवाबदारी के लिए भांटापारा निवासी आरोपी शैलेन्द्र अग्रवाल उर्फ बंटी को कर्मचारी के तौर पर रखा था। 26 मई को प्रार्थी ने कोल्ड स्टोरेज के मालिक दीपक को फोन लगाकर माल के ठीक ठाक होने के संबंध में चर्चा किया तो प्रार्थी को पता चला कि 5 अप्रैल से 25 मई के मध्य आरोपी शैलेन्द्र ने प्रार्थी के द्वारा रखवाए किशमिश व जीरा में से 24 हजार किलोग्राम किशमिश व 2 हजार किलोग्राम जीरा बेच कर 50 लाख रूपए का गबन कर लिया। जब प्रार्थी ने आरोपी को फोन किया तो आरोपी ने बताया कि वह पैसे वापस कर देगा। जिसके बाद वह काम छोडक़र फरार हो गया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है।