
रायपुर : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस टीबी राधाकृष्णन का तबादला राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूर कर लिया है। अब उनके स्थान पर पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी छग राज्य के मुख्य न्यायाधीश होंगे।
ज्ञात हो कि न्यायमूर्ति टीबी राधाकृष्णन के तबादले की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट के कोलेजिएम ने की थी।
जिसे राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया है। जस्टिस राधाकृष्णन अब हैदराबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश होंगे, वहीं पटना हाईकोर्ट में सबसे सीनियर न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी अब छग राज्य के मुख्य न्यायाधीश होंगे। ज्ञात हो कि न्यायमूर्ति श्री त्रिपाठी का जन्म 12 नवंबर, 1957 को हुआ। वह 21 नवंबर 2007 को हाईकोर्ट के नियमित जज बने।
उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर श्रीराम कालेज से लॉ की पढ़ाई की और 1981 से हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की थी। न्यायमूर्ति त्रिपाठी की खेल में भी गहरी रुचि है। वह गोल्फ के अच्छे खिलाड़ी हैं और बिहार की वजह से अंतर्राज्यीय गोल्फ टूनार्मेंट में भी भाग ले चुके हैं। वह 2007 से 2009 तक पटना गोल्फ क्लब के अध्यक्ष भी रहे हैं।