छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : गोदड़ीवाला धाम में सिंधी सामूहिक विवाह एवं जनेऊ-मुंडन संस्कार समारोह 12 को

रायपुर : राजधानी रायपुर के देवपुरी स्थित गोदड़ीवाला धाम में प्रतिवर्षानुसार इस बार भी 12 फरवरी को छत्तीसगढ़ जनरल सिंधी प्रदेश पंचायत एवं गोदड़ीवाला धाम के संयुक्त तत्वावधान में भव्य रूप से सिंधी सामूहिक विवाह एवं जनेऊ व मुंडन संस्कार समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में जोड़े पूरी रीति-रिवाज के साथ परिणय सूत्र में बंधेंगे। समारोह के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है, वहीं सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले जोड़ों के साथ-साथ जनेऊ व मुंडन संस्कार के लिए पंजीयन प्रक्रिया भी जारी है।
छग जनरल सिंधी प्रदेश पंचायत के संस्थापक अमर पंजवानी ने बताया कि 12 फरवरी को आयोजित सामूहिक विवाह एवं जनेऊ व मुंडन संस्कार के लिए पंजीयन की प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू हो चुकी है तथा पंजीयन कराने की अंतिम तारीख 31 जनवरी है। उन्होंने बताया कि ब्रम्हास्वरूप संत बाबा हरदासराम, संतबाबा गेलाराम साहब, पूज्य माता ईशा देवी चोलेवाली के शुभ आशीर्वाद से पूज्य माता देवी तथा साधु संतों के सानिध्य में होने वाले इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों से भी संतगण पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह के लिए वर-वधू द्वारा पंजीयन कराना शुरू हो गया है। साथ ही जनेऊ व मुंडन संस्कार के लिए भी लोग पंजीयन करा रहे है। समारोह के दौरान नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, थैलेसीमिया जांच एवं रक्तदानआदि शिविर भी लगाए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : मुख्यमंत्री ने जनसुविधा एक्सप्रेस बस में आगजनी की तीव्र निन्दा की

श्री पंजवानी ने बताया कि सामूहिक विवाह एवं जनेऊ-मुंडन संस्कार का यह 19वां आयोजन है। इससे पहले 18 आयोजन बड़े धूमधाम से सफलतापूर्वक संपन्न कराये जा चुके है। हर बार की तरह इस बार भी सामूहिक विवाह पूरी रीति-रिवाज व परंपरानुसार किया जाएगा। बारात से लेकर विदायी तक वर-वधू दोनों पक्षों के सभी कार्यक्रम होंगे। विवाह संपन्न होने के पश्चात विवाहित जोड़ों को पंचायत की ओर से उपहार स्वरूप भेंट भी दिए जाएंगे।

प्रदेशभर के सिंधी पंचायतों के मुखियों का होगा सम्मान:

इस समारोह के दौरान पहली बार छग जनरल सिंधी प्रदेश पंचायत द्वारा प्रदेश भर के सिंधी पंचायत के मुखियों का सम्मान समारोह का आयोजन भी करने जा रही है। अमर पंजवानी ने बताया कि पूज्य सिंधी पंचायतों के मुखियों की समाज में सराहनीय भूमिका को लेकर उनका सम्मान करने जा रही है। इसके लिए प्रदेशभर के सिंधी पंचायतों के मुखियों का 12 तारीख को ही सम्मेलन कार्यक्रम भी रखा गया है। सुबह 10 बजे धाम में आयोजित इस सम्मेलन के दौरान समस्त सम्मानीय मुखियों का सम्मानित किया जाएगा। श्री पंजवानी ने बताया कि इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रदेश भर के सिंधी पंचायतों के मुखियों से संपर्क कर उन्हें आमंत्रण देने की तैयारी चल रही है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई मंत्री व विधायक हो सकते है समारोह में शामिल:

इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हो सकते है। इसके लिए छग जनरल सिंधी प्रदेश पंचायत जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें आमंत्रण देने की तैयारी में है। इसके अलावा समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए कई मंत्री व विधायकों को भी आमंत्रण देने की तैयारी की जा रही है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button