
रायपुर : प्रदेश के बहुचर्चित टेपकांड मामलें में एसआइटी की टीम ने मंगलवार देर शाम गवाह बनाए गए अमीन मेमन पुछताछ की। टेपकांड में मामलें में गवाह बनाए गए अमीन मेमन को दो दिन पूर्क एसआईटी ने नोटिस भेजकर पुछताछ के लिए बुलाया था किंतु स्वाथ्यगत कारणों से मेमन दो दिनों बाद मंगलवार देर शाम रायपुर एसआईटी कार्यालय में पुछताछ के लिए पहुंचे जहां देर रात तक अमीन मेमन से पुछताछ चलती रही। ज्ञात हो टेपकांड मामले में एसआईटी ने इसके पहले मंतूराम पवार तथा मुख्य गवाह फिरोज सिद्दीकी से पुुछताछ की थी।