बलौदा बाज़ार : मझधार से निकलीं 20 जिंदगियां, महानदी में फंसे सभी लोग सुरक्षित

बलौदाबाजार : उफ नती महानदी में फंसे सभी 20 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। बता दें कि अचानक जल स्तर बढऩे से करीब 8 ट्रक और 20 लोग नदी में फंस गए थे। घटना पलारी थाना क्षेत्र के गिदपुरी गांव की है जहां लगातार हो रही बारिश के चलते महानदी का जल स्तर अचानक बढऩे से नदी में बाढ़ आ गई। जिसके चलते रेत का उत्खनन करने गए 8 हाइवा ट्रक नदी में फंस गए। ट्रकों के ड्राइवर और क्लीनर समेत 20 लोग नदी में फंस गए थे।
करीब 8 ट्रक और 20 लोग नदी में फंस गए थे
ये सभी लोग ट्रकों की छत पर बैठे रहे। बाद में सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद बाढ़ में फंसे लोगों को बचाया गया।जिले में पिछले 72 घंटो से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जिले के सभी नदी नाले उफान पर आ गए है। गिदपुरी गांव स्थित महानदी में सुबह करीब 4 बजे अचानक बाढ़ आ गयी, जहां रेत के अवैध उत्खनन के लिए लगे 8 हाइवा दो जेसीबी लोडर समेत 20 ट्रक ड्राइवर समेत बाढ़ आ जाने से बीच नदी में फस गए
यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=qFWpnmYMc6s
महानदी में बाढ़ इतनी तेज़ी से आई की चंद मिनटों में ही पूरी नदी इसकी चपेट में आ गयी जिसके बाद वह मौजूद 20 लोगो ने हाइवा की छत का सहारा लिया। जैसे-तैसे एक ड्राइवर ने इसकी सूचना गिदपुरी चौकी में दी जिसके बाद तत्काल गिधपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के मदद से रेस्क्यू ऑपेरशन चलाया। करीब 4 घंटे तक रेस्क्यू ऑपेरशन कर सभी 20 लोगो को सुरक्षित निकल लिया गया है।वहीं मौके पर जिले के कलेक्टर और एसपी ने पहुंचकर बाढ़ में फसे लोगो का जायजा लिया।