रायपुर : कार्यकर्ताओं में उत्साह, फिर जीतेगी भाजपा : डा. रमन सिंह

रायपुर : राजनांदगांव विधानसभा सीट के लिए आज अपना नामांकन पत्र जमा करने के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर है, इस बार भी भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा, इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए। राजनांदगांव से कांग्रेस की प्रत्याशी बनी करूणा शुक्ला के चुनाव लडऩे पर डा. रमन सिंह ने कहा कि करूणा शुक्ला ठीक हैं, कांग्रेस को अब स्थानीय उम्मीदवारों पर संभवत: भरोसा नहीं रहा।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : दीपावली की तैयारियों के चलते सराफा बाजार में रौनक
नामांकन दाखिले के लिए राजनांदगांव जाने के पूर्व पत्रकारों से हुई संक्षिप्त चर्चा में डा. रमन सिंह ने करूणा शुक्ला के कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडऩे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजनांदगांव विधानसभा सीट से संभवत: कांग्रेस को स्थानीय उम्मीदवार नहीं मिल पाया, यही वजह है कि उन्होंने करूणा शुक्ला को उनके विरुद्ध खड़ा किया है, करूणा शुक्ला ठीक है चुनाव लड़ रही है। एक अन्य सवाल के जवाब में डा. रमन सिंह ने कहा कि भाजपा की जीत तय है, पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर है।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : रमन के नेतृत्व में फिर से बनेगी भाजपा की सरकार : योगी आदित्यनाथ
भाजपा में टिकट न मिलने से फैले असंतोष पर डा. रमन सिंह ने कहा कि टिकट न मिलने से निराशा तो होती ही है। एक-एक सीट पर 4-5 योग्य उम्मीदवार हैं। जिन्हें टिकट नहीं मिली वो लगातार बातचीत कर रहे हैं। हारे हुए लोगों को टिकट दिए जाने पर उन्होंने कहा कि मैं भी चुनाव हारने के बाद जीता हूं, इसलिए हारे हुए उम्मीदवारों को टिकट दिया जाना कोई बड़ी बात नहीं है। भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है, पार्टी अच्छे परिणाम के साथ जीतेगी।