रायपुर : क्राईमब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर खालसा स्कूल के पास गांजा तस्करी करते तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के बैग से कुल 18 किलो गांजा बरामद किया है।गंज थाना से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की दोपहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की जेल रोड खालसा स्कूल के पास तीन युवक संदिग्ध लग रहे है और उनके बैगों में मादक पदार्थ रखा हुआ है।
कुल 18 किलो गांजा बरामद
जिससे मौके पर पहुंची क्राईमब्रांच की टीम ने तीनों युवकों को पकडक़र उसकी बैग की तलाशी लिए तो तीनों के बैग से कुल 18 किलो गांजा मिला। जिसकी कीमत करीब 1 लाख रूपए के आसपास बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम तरूण परघनिया 37 वर्ष निवासी दशहरा मैदान के पास सुपेला, दुर्गेश देशमुख 25 वर्ष निवासी रावाभाठा सुपेला व
ये भी खबरें पढ़ें- रायपुर : बृजमोहन ने केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज से कहा
मुकेश पटेल 22 वर्ष निवासी मोहनपुर जिला सरगुजा बताया है। आरोपियों ने भिलाई से गांजा को लेकर अंबिकापुर ले जाने वाले थे। तभी पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 20 ख नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।