दुनिया में बर्ड फ्लू का नया वायरस इंसानों को नहीं मार रहा तो फिर मुर्गियों पर प्रतिबन्ध क्यों? जानें पूरा सच

Bird Flu का नया वायरस इंसानों को नहीं मारता. यही नहीं, पूरी दुनिया में अभी तक एक भी ऐसा केस सामने नहीं आया है जिसमें वायरस एच5एन8 की वजह से किसी इंसान की जान गयी हो. ये वायरस आज का नहीं बल्कि पिछले कई सालों से पूरी दुनिया में चिड़ियों की जान ले रहा है, लेकिन इंसान अभी तक इससे बचे हुए हैं. उनमें न तो इसका संक्रमण पाया गया है और न ही किसी की इससे जान गयी है.
बरेली के भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान के पूर्व निदेशक और वीसी डॉ. आर के सिंह ने इस बारे में बातचीत की. सवाल – बर्ड फ्लू वायरस का नया स्ट्रेन इंसानों के लिए कितना खतरनाक है ? जवाब – देखिये इस बार का बर्ड फ्लू का वायरस एच5एन8 इंसानों में बहुत कम रोगजनक है. हालांकि अब एच5एन8 का नया वैरिएंट का आ गया है. इसे 2.3.4.4b H5N8 नाम दिया गया है.
ये साल 2020 में ही दुनिया के कई देशों में चिड़ियों में पाया गया है जिससे उनकी मौत हुई है, लेकिन इसका अभी इंसानों में फैलने का कोई केस पूरी दुनिया में अभी तक सामने नहीं आया है. इस साल वायरस का ये नया स्ट्रेन केरल में डिटेक्ट किया गया है.