छत्तीसगढ़
करोड़ों का सरिया हड़प गए आरोपी

तेंदुआ स्थित आरकेएस स्टील इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से 174.58 एमटी सरिया खरीदकर 1 करोड़ 25 लाख 1852 रुपए का भुगतान ना कर धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर आमानाका पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार शांति विहार कालोनी डगनिया निवासी प्रार्थी राजकुमार पालीवाल 49 वर्ष ने आमानाका थाना में शिकायत किया कि आरोपी हिमांशु गुप्ता, कविश गुप्ता व अन्य 2 ने 1 जुलाई 2021 को आरकेएस स्टील इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से 174.58 एमटी सरिया खरीदा, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 25 लाख 1852 रुपए है। जिसका भुगतान आरोपियों ने नहीं किया और मोबाइल बंद कर दिया। प्रार्थी की शिकयत पर आमानाका पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।