रायपुर : नहीं रूकेगी रमन सिंह की विकास यात्रा

रायपुर : मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के विकास यात्रा पर रोक से हाईकोर्ट ने इंकार कर दिया है।
ज्ञात हो कि कांग्रेस की तरफ से हाईकोर्ट में एक याचिका लगायी गयी थी, जिसमें सरकारी पैसे के दुरुपयोग, सरकारी कार्यक्रम के भाजपायीकरण सहित कई आरोप लगाये गये थे। गर्मी की छुट्टी की वजह से वेकेशन कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट ने कांग्रेस की ओर से विकास यात्रा पर रोक को लेकर लगाई गई याचिका अंतरिम राहत के लायक नही माना।
मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के विकास यात्रा पर रोक से हाईकोर्ट ने इंकार कर दिया है
अब छुट्टियों के बाद 18 जून को डीबी इसकी सुनवाई करेगी। करीब एक से डेढ़ घंटे तक चली बहस के बाद वेकेशन बेंच ने स्टे के लायक प्रकरण ना पाते हुए इसे नियमित सुनवाई के लिए भेजा है। आपको बता दें मुख्यमंत्री रमन सिंह 12 मई से विकास यात्रा पर निकले हुए हैं।
ये भी खबरें पढ़ें – कांकेर : नक्सलियों ने भाजपा सांसद का फार्म हाऊस उड़ाया
अपनी यात्रा के दौरान वे प्रदेश के जिलों में विकास यात्रा के जरिये अपने करीब 15 साल के कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों से जनता को अवगत करा रहे है। साथ ही क्षेत्र की जरूरतों के हिसाब से वहां विकास कार्यों की सौगातेे दे रहे हैं।