
रायपुर : अगले साल 4 ग्रहण पड़ेंगे । हालांकि, ये चारों मान्य नहीं होंगे इसलिए 2021 को ग्रहणमुक्त साल भी कहा जा रहा है। ज्योतिषियों का कहना है कि ग्रहण के प्रभावहीन होने से कोरोना के मामलों में कमी आएगी। वहीं साल 2020 का आखिरी ग्रहण 14 दिसंबर को पड़ रहा है । यह सूर्यग्रहण है जो शाम से शुरू होकर मध्यरात्रि तक रहेगा । भारत में ग्रहण नहीं दिखेगा जिसकी वजह से इसका सूतक भी मान्य नहीं होगा ।