एशिया कप 2025: मोहम्मद कैफ ने चुनी टीम इंडिया, संजू सैमसन और अक्षर पटेल पर भरोसा

एशिया कप 2025 के आगमन में बस कुछ ही दिन बाकी हैं, लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया है। इस बीच पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट विशेषज्ञ अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। विवाद भी गरमा गया है, क्योंकि कुछ लोग संजू सैमसन जैसे धाकड़ बल्लेबाज को टीम से बाहर रखना चाहते हैं, तो कुछ शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाकर यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को बाहर करने की बात कर रहे हैं।
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने इस पर अपनी टीम का सुझाव दिया है। उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन की पसंद भी साझा की, जिसमें उन्होंने संजू सैमसन को ओपनिंग जोड़ी में शामिल किया है।
कैफ के मुताबिक, ओपनिंग जोड़ी होगी अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन, तिलक वर्मा नंबर तीन, सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर कप्तान के तौर पर, अक्षर पटेल पांचवें नंबर पर उप-कप्तान और हार्दिक पांड्या छठे नंबर पर। शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह टीम के बाकी खिलाड़ियों के रूप में शामिल हैं।
टीम के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन होगा और कैफ ने चार बैकअप खिलाड़ियों का भी नाम बताया। शुभमन गिल बैकअप ओपनर होंगे, जितेश शर्मा बैकअप विकेटकीपर, जबकि वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद सिराज भी टीम में शामिल रहेंगे।
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी, भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई से है। इसके बाद 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मैच होगा, जबकि ग्रुप चरण का समापन 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ मुकाबले से होगा।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर टीम इंडिया का रवैया और रणनीति आने वाले समय में साफ होगी।