छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 5 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

बढ़ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, जशपुर और सूरजपुर जिले में 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। अभी तक इन जिलों में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि हर जिले की स्थिति के हिसाब से फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रायपुर में लॉकडाउन बढ़ेगा और कलेक्टर इसे लेकर गाइडलाइन जारी करेंगे कि दुकानें, बाजार किस तरह से खुलेंगे। इस दौरान इन जिलों में जरूरी सेवाओं मेडिकल इमरजेंसी, टीकाकरण के लिए छूट, रेलवे यात्रियों को छूट, फायर बिग्रेड के वाहन को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा.
ये खबर भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने SI मुरली ताती की हत्या कर दी, शव के ऊपर पर्चा भी रखा