छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर
रायपुर : प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए जोगी निवास में यज्ञ शुरू

रायपुर : छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश की कामना करते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संस्थापक अजीत जोगी ने आज अपने राजधानी रायपुर स्थित सागौन बंगले में यज्ञ का आयोजन किया है। इस यज्ञ में शामिल होने के लिए कई धर्मों के लोग शामिल हुए है।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : बैस से भेंटकर कन्हैया ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ में बारिश नहीं होने के कारण सूखे के हालात बन रहे है। ऐसे में राज्य सरकार, प्रदेश के किसानों सहित सभी लोगों की चिंता बढ़ी हुई है। श्री जोगी ने भी प्रदेश में बारिश नहीं होने पर चिंता जतायी है और इसी चिंता के चलते आज उन्होंने प्रदेश में अच्छी बारिश की कामना करते हुए अपने बंगले में यज्ञ का आयोजन किया है। इस यज्ञ में जोगी परिवार के सदस्यों के अलावा कई धर्मों के लोग भी शामिल हुए।