सड़क सुरक्षा माह 2024 के बारहवे दिन भी लगातार यातायात जनजागरूकता जारी रहा। आज शनिवार 27 जनवरी को शहर के आईजी रतनलाल डांगी ने कार ड्राइवर को सीट बेल्ट लगाने को प्रेरित करने के लिए कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
शहर के स्कूल कालेज एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में नुक्कड़-नाटक एवं यातायात पुलिस के प्रशिक्षित अधिकारियों द्वारा चलाये जा रहे जनजागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज शहर के तेलीबांधा मरीन ड्राइव से कार चलाने वाले सभी लोगो में सीट बेल्ट लगाने की सलाह देने और प्रेरित करने के उद्देश्य से कार रैली का आयोजन किया गया। यह कार रैली पूरे शहर का भ्रमण करते हुए सीट बेल्ट लगा कर कार चलाने की सलाह देगी।
लोगों को सन्देश देते हुए आइजी रतनलाल डांगी ने कहा कि नशे की हालत में वाहन न चलाए, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करें, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट धारण करें, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न दे। साथ ही आइजी रतनलाल डांगी ने यातायात संकेतों का पालन करने की सलाह भी दी।