
रायपुर : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने भारतीय जन संघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून के अवसर पर कहा कि हम सबके प्रणेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी प्राणों की आहूति दे दी। समाज के लिए सर्वत्र निछावर के साथ अखंड कश्मीर के खातिर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान सदैव हमारे स्मृतियों में रहेगा।
उन्होंने कहा कि जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी देश में दो विधान दो निशान के खिलाफ थे। कश्मीर में परमीट प्रथा के विरोध में उन्होंने जनजागरण खड़ा किया। जिसके कारण आज भी कश्मीर का स्वरूप सुरक्षित है। देश के आजादी के बाद औद्योगिक क्रांति लाने में उनका योगदान अनुकरणीय है।
शिक्षाविद्, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक और पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मानवता के सच्चे उपासक थे। बतौर शिक्षाविद् राष्ट्र में बेहतर शिक्षा प्रणाली विकसित करने में उनका भूमिका अहम रही है। उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के सपनों को पूरा करने उनके आदर्शों पर चलकर उन्नत भारत के संकल्प को पूरा करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।