
राज्यसभा सांसद सरोज पांडे का कार्यकाल पूर्ण हो रहा है। ऐसे में एक राज्यसभा सीट के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है। इसके लिए बीजेपी ने राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को राज्य सभा प्रत्याशी बनाया। देवेंद्र प्रताप सिंह ने आज विधानसभा में अपना नामंकन दाखिल किया। इस दौरान सीएम साय समेत मंत्रिमंडल मौजूद रहा। बताया जा रहा है कि राज्यसभा सीट के लिए कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं उतर रहे हैं, तो ऐसे में देवेंद्र प्रताप सिंह का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है । नामंकन दखिल करने के बाद देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें खुद जानकारी नहीं थी कि उनका नाम राज्यसभा के लिए चुना गया है, वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा भारतीय जनता पार्टी के तरफ से देवेंद्र प्रताप सिंह जो रायगढ़ राजघराने से है उनको राज्यसभा का नामांकन दाखिल कर रहे हैं,भारतीय जनता पार्टी ने उनको प्रत्याशी चयन किया है आज का दिन बहुत अच्छा है आज बसंत पंचमी भी है।